दुनियाभर में डॉउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, पोस्ट नहीं कर पा रहे यूजर्स

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की सर्विस अचानक दुनियाभर में डाउन हो गई है। हजारों यूजर्स ने शिकायत की है कि वे न तो कुछ पोस्ट कर पा रहे हैं और न ही कंटेंट सही तरीके से लोड हो रहा है। कई लोगों को फीड रिफ्रेश करने और दूसरे यूजर्स के प्रोफाइल खोलने में भी दिक्कत हो रही है। इस टेक्निकल गड़बड़ी को लेकर अब तक X की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ना ही यह बताया गया है कि सर्वर कब तक ठीक होगा या यह समस्या कितनी देर तक रह सकती है। यूजर्स इस बात से परेशान हैं कि उन्हें बिना किसी चेतावनी के ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पहले भी आ चुका है ऐसा दिन

यह पहला मौका नहीं है जब X की सर्विस बाधित हुई है। इससे पहले 23 मई को भी रात के समय X के डेटा सेंटर में गड़बड़ी की वजह से हजारों यूजर्स को परेशानी हुई थी। उस समय भी पोस्ट, लाइक, कमेंट और शेयर करने में दिक्कत आई थी।

PunjabKesari

तकनीकी टीम जुटी सुधार में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की तकनीकी टीम इस समय सर्वर को ठीक करने में लगी हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि समस्या सर्वर से जुड़ी है या नेटवर्क से। X के डाउन होने से कई बड़े न्यूज पोर्टल, ब्रांड्स और इन्फ्लुएंसर्स भी प्रभावित हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News