सोशल मीडिया का बहुत प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी : राहील शरीफ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुफिया जानकारी सांझा करने की पैरवी की है। साथ ही कहा कि आतंकवादी सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों का बहुत प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं। विश्व आर्थिक मंच के दौरान आधुनिक डिजिटल युग में आतंकवाद विषय पर आयोजित सत्र में राहील ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी सांझा करना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण है। 

इनके आधार पर कदम उठाकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं
उनके अनुसार सभी एक दूसरे के साथ जानकारी सांझा करके और इनके आधार पर कदम उठाकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जब सभी लोग एक-साथ आए तो इससे मदद मिली। उनके अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास की जरूरत है और संभव हो जो एक साझा मंच बनाया जाए।  आतंकवादियों द्वारा डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल किए जाने का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि इससे उनको बहुत फायदा होता है। मेरा निजी तौर पर यह मानना है कि आतंकवादी इसमें बहुत सक्षम हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News