''बर्फ से ढकी दुनिया''  दिखती है ऐसी अद्भुत और खूबसूरत... अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 11:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आमतौर पर हमने अक्सर अपने घरों की खिड़कियों से बाहर या फिर सड़क पर ही बर्फ जमी देखी होगी क्या कभी सोचा है कि अगर इसे आसमान से देखा जाए तो यह धरती कैसी दिखती होगी। जर्मन अंतरिक्ष यात्री मथायस मौरर (German astronaut Matthias Maurer), जो वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) (International Space Station) पर गए हैं, उन्होंने 'बर्फ से ढकी दुनिया' की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

 

'बर्फ से ढकी दुनिया' की अद्भुत और  'बर्फ से ढकी दुनिया' तस्वीरें देखकर लोगों ने मथायस मौरर की काफी तारीफ की। मथायस मौरर ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "सुप्रभात दुनिया! दिन की कितनी खूबसूरत शुरुआत होती है जब आप खिड़की से बाहर देखते हैं और ऊपर से बर्फ से ढकी दुनिया देखते हैं। यह उत्तरी अमेरिका के ऊपर एक सुबह का लैंड पास था और वैंकूवर और सिएटल के साथ-साथ कोलंबिया नदी और इडाहो और मोंटाना के बीच सूर्योदय के समय रॉकी पर्वत पर इस सर्द दृश्य को देखना काफी प्रभावशाली था।” यूजर्स मौरर के पोस्ट पर कमेंट कर रहे और इस खूबसूरत तस्वीरों के लिए उसे धन्यवाद दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News