समुद्र किनारे उल्टा गिरा विमान, इस तरह सुरक्षित बच गए सभी सवार

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 11:06 AM (IST)

लॉस एंजलिस: फ्लोरिडा के मियामी में 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' कहावत सटीक साबित हुई जब एक प्लेन क्रैश की भयानक घटना में विमान में सवार सदस्य सुरक्षित बच गए ।  दरअसल सोमवार को मियामी में तकनीकी खराबी की वजह से एक प्लेन क्रैश होकर समुद्र के किनारे जा गिरा। प्लेन में पायलट, ट्रेनी छात्र और एक महिला सहित 4 लोग सवार थे। समुद्र पर मौजूद लोगों ने इन चारो को बचाया। हादसा बड़ा होने के बावजूद इन लोगों को बस मामूली चोटें आई है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
PunjabKesari
हैलओवर बीच पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने तेजी से एक प्लेन को नीचे आते हुए देखा, उसके इंजन में शायद कोई खराबी थी।  पायलट ने बड़ी चालाकी से पानी और रेत के बीच के हिस्से पर प्लेन को उतारकर सबकी जान बचा ली। कॉलिस एवेन्यू के पुलिसकर्मियों ने बताया कि जब प्लेन उल्टा होकर गिरा तब बीच पर 150 से ज्यादा लोग थे। वहां मौजूद लोगों ने प्लेन के चारों यात्रियों को बचाया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय उड्डयन प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News