6 भारतीयों को अमरीका में मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 02:06 PM (IST)

ह्यूस्टनः पेप्सीको की सी.ई.ओ. इंद्रा नूयी और लेखक फरीद जकारिया सहित 6 भारतीय-अमरीकियों को प्रतिष्ठित एलिस आइलैंड ऑफ ऑनर 2017 के लिए चुना गया है। यह अमरीका में आव्रजकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। चुने गए 88 लोगों को न्यूयार्क के एलिस आइलैंड में 13 मई को सम्मानित किया जाएगा।

चार और भारतीय-अमरीकियों में हरमन इंटरनैशनल उद्योग के चेयरमैन सीईओ दिनेश पालीवाल, डॉ. अन्नपूर्णा एस किनी, यशवंत पटेल, मोहन एच. पटेल शामिल हैं। इनके साथ ही पाकिस्तानी-अमरीकी डॉ. आदिल हैदर भी सम्मानित किए जाएंगे। नूयी 2006 से ही पेप्सीको की सीईओ हैं। वर्ष 2007 से वह चेयरमैन भी हैं। इससे पहले वह कंपनी की प्रेसिडेंट और मुख्य वित्त अधिकारी थीं।

इसके साथ ही वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कारपोरेट स्ट्रेटजी एंड डेवलपमेंट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद भी संभाल चुकी हैं। जकारिया सीएनएन के 'फरीद जकारिया जीपीएस' के होस्ट होने के साथ ही वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभ लेखक भी हैं। वह न्यूजवी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News