सिंगापुर में 673 विदेशी श्रमिक कोरोना वायरस से संक्रमित
punjabkesari.in Wednesday, May 13, 2020 - 05:04 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 25,346 हो गए। नए मामलों मे केवल दो मरीज सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी हैं, जबकि शेष 673 मरीज वर्क परमिट वाले विदेशी नागरिक हैं। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 25,346 पहुंच गई है।
संक्रमित लोगों में ज्यादातर ‘डॉरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं। ‘डॉरमेट्री’ एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिये एक साझा शौचालय होता है। राष्ट्रीय विकास मंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि डॉरमेट्री में रहने वाले सभी 323,000 विदेशी श्रमिकों की कोविड-19 की जांच की जाएगी ताकि वे काम फिर से शुरू करने और अपने डॉरमेट्री में वापस आने से पहले वायरस से मुक्त हो सकें।