सिंगापुर: ड्यूटी पर तैनात भारतीय मजदूर को मिली दर्दनाक मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 10:30 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में एक भारतीय मजदूर की ड्यूटी के दौरान एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मौत हो गई। श्रमशक्ति मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटना 15 सितंबर को दोपहर एक बजे उस वक्त हुई जब एक मोटरसाइकिल ने तुआस की ओर पैन-आइलैंड एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे 45 वर्षीय भारतीय नागरिक को टक्कर मार दी। 

श्रमशक्ति मंत्रालय (एमओएम) के अनुसार, 'सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स' के पैरामेडिक ने मजदूर और मोटरसाइकिल चालक दोनों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया। 

एमओएम ने दुर्घटना में मरने वाले भारतीय नागरिक की पहचान नहीं बताई। चैनल न्यूज एशिया ने मंगलवार को बताया कि भारतीय नागरिक ले चून कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी में काम करता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News