सिंगापुर : भारतीय दंपत्ति पर लगा अपनी नौकरानी से मारपीट करने का आरोप, हुई जेल

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2016 - 04:35 PM (IST)

सिंगापुर:सिंगापुर में भारतीय मूल के 52 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी फिलिपीनी घरेलू नौकरानी को पीटने के जुर्म में 14 सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।  जनार्दन जयशंकर नामक इस व्यक्ति की पत्नी विद्या जयशंकर को इसी नौकरानी के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए पिछले माह एक सप्ताह की सजा सुनाई गई थी।

जानकारी के मुताबिक पिछले साल 20 जनवरी को, पेशे से सुरक्षा गार्ड जयशंकर 31 वर्षीय मीजेल कैगास लिंबगा की टीशर्ट पकड़ कर उसे घसीटते हुए शयनकक्ष में ले गया और अपनी पत्नी के साथ मिल कर उसकी पिटाई की । जयशंकर ने उसके चेहरे, पेट और छाती में मारा जिससे वह जमीन पर गिर गई । विद्या (32) ने लिंबगा की गर्दन पकड़ी और उसे मारा । विद्या को पिछले माह एक सप्ताह की सजा सुनाई गई थी । जयशंकर ने लिंबगा को चोट पहुंचाने संबंधी आरोपों को स्वीकार कर लिया ।  

लिंबगा ने जयशंकर के घर पर अक्तूबर 2014 से काम शुरू किया था । उसे प्रतिमाह 400 सिंगापुरी डॉलर मिलते थे और कोई छुट्टी नहीं मिलती थी । जयशंकर की सजा एक अप्रैल से शुरू होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News