'सिख मुसलमानों के हत्यारे हैं...' PAK में ‘गुरुद्वारा’ बनाने पर भड़के फैसलाबाद के विधायक, कहा- यहां सिर्फ मस्जिदें बनेगीं
punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 12:15 PM (IST)
फैसलाबाद: पाकिस्तान सरकार ने और पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने फैसलाबाद में गुरुद्वारा बनाने की इजाजत दी है। इस फैसले के बाद पूरे फैसलाबाद के मुस्लिम भड़क गए हैं। पाकिस्तान के फैसलाबाद से प्रांतीय असेंबली का सदस्य (विधायक) ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सिख लोग मुसलमानों के हत्यारे और बलात्कारी हैं, इन्होंने भूतकाल में मुसलमानों का कत्लेआम किया है।
"Sikhs are r@pists & k!llers of Muslims. We will not allow any Sikh Gurudwara in Faisalabad. If Sikhs try to build it, they will face Allah's fighters"
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) June 27, 2024
You can open all Gurudwaras for Namaz. But you remain a Kafir with no rights in Sharia. https://t.co/SSF7mgKbkr
आगे कहा कि हम किसी भी कीमत पर फैसलाबाद में गुरुद्वारा नहीं बनने देंगे। यह पाकिस्तान हमारे अल्लाह की जमीन है, यहां सिर्फ मस्जिद बनेगी और अगर पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारा बनने दिया तो हम बहुत तगड़ा विरोध करेंगे।