सिख युवक को डोनल्ड ट्रंप की रैली में से किया बाहर(Watch video)

Monday, Jan 25, 2016 - 05:30 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान एक पगड़ीधारी सिख को भाषण में रूकावट डालने के बाद जबरन रैली से हटा दिया गया । आयोवा राज्य में हुई इस रैली के दौरान इस व्यक्ति ने हाथ में एक बैनर लिया हुआ था जिस पर ‘स्टॉप हेट’ घृणा बंद करो.. का नारा लिखा था ।कल जब ट्रंप अपनी प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे तभी चटख लाल रंग की पगड़ी पहने इस व्यक्ति ने ट्रंप के खास मुस्लिम विरोधी भाषणों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया ।

रैली के दौरान जब ट्रंप ने न्यूयार्क में ट्विन टावर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया तभी इस व्यक्ति ने यह बेैनर लहराया। ट्रंप ने कहा, ‘‘कट्टर इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया में जारी है और हमारे राष्ट्रपति हैं जो इसपर कुछ नहीं कहते।’’ इसी के बाद इस सिख व्यक्ति ने बैनर लिया अपना हाथ उपर उठाया और कहा, ‘बाय-बाय गुडबाय’। जिस समय इस व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर निकाला जा रहा था उस समय उसके समर्थक ‘अमरीका... अमरीका... अमरीका... के नारे लगा रहे थे । 

Advertising