ब्रिटेन: सिख को कृपाण के साथ दफ्तर आने की अनुमति

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 01:47 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन की एक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले सिख कर्मचारी को कृपाण के साथ अॉफिस आने की अनुमति दे दी है।हालांकि कंपनी ने अनुमति देने से मना कर दिया था।


दरअसल सिख परिषद और ब्रिटेन में सिखों का समर्थन करने वाले संगठनों ने हस्तक्षेप कर कंपनी के सामने सिख धर्म की व्यवस्था की व्याख्या की।जिसके बाद इस अंतर्राष्ट्रीय टेलीकाम कंपनी ने सिखों को कार्यस्थल पर भी कृपाण धारण करने की इजाजत देने की नीति अपना ली है।


परिषद के महासचिव जगतार सिंह ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के मामले आज भी हमारे सामने आते रहते हैं।हालांकि हम इस मामले के परिणाम से बेहद खुश हैं। इसके बाद सिख अपने काम पर धार्मिक विश्वास के साथ जा सकेंगे।'बता दें कि सिख धर्म के मुताबिक,अमृतधारी या सिख धर्म स्वीकार करने वाले के लिए 5 चीजें धारण करना अनिवार्य होता है।हर सिख को केश, कंघा, कृपाण, कच्छा और कड़ा धारण करना होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News