सऊदी में सिख बना मसीहा, भारतीयों को बचाने के लिए खर्च करते हैं करोड़ों

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 02:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: साउदी अरब में रहने वाले भारतीयों के लिए एक सिख व्यक्ति मसीहा बना हुआ है। वह सैंकड़ों भारतीयों को बचाने के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर देता है। भारतीय मूल का एसपीएस ओबेरॉय अब तक 50 से ज्यादा ऐसे भारतीयों की मदद कर चुका है जो सऊदी अरब में काम की तलाश में आए थे और यहां आकर गलत अपराधों में फंस गए।PunjabKesari ओबेरॉय पिछले 12 साल से अपने एनजीओ सरबत दा भला के माध्यम से भारतीयों की मदद के लिए कई केस लड़ रहे हैं। उन्होंने साल 2006 से 2010 के बीच सजा पाने वाले 123 युवकों का केस लड़ा। यह सभी युवा आर्थिक तौर पर कमजोर थे। ऐसा ही एक मामला 2015 में सामने आया था जिसमें 10 भारतीय युवकों को एक पाकिस्तानी युवक की हत्या का दोषी पाया गया था। इन युवकों को मौत की सजा सुनाई गई थी। 2016 में इनकी सजा माफ करने के बदले 'ब्लड मनी' जमा करवाने की मंजूरी दी थी। इस 'ब्लड मनी' को ओबेरॉय ने चुकाया जो करीब 6.5 करोड़ रुपए थी। जिसके बाद लोग उन्हे मसीहा मानने लगे। 
PunjabKesari
बता दें सऊदी के शरिया कानून के अनुसार हत्या करने के बाद उसकी सजा से बचने के लिए पीड़ित परिवार से सैटलमेंट किया जा सकता है। सैटलमेंट में दी जाने वाली रकम को 'ब्लड मनी'  कहा जाता है। ओबेरॉय के अनुसार उन्होंने अब तक 88 युवकों को फांसी से बचाया जो सब अपने घर जा चुके हैं। इनमें से कई युवक पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और हैदराबाद के थे। भारतीय युवाओं की मदद के लिए वह औसतन 36 करोड़ रुपए सालाना खर्च कर देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News