सीरिया पर हमले ईरान और हिज्बुल्ला के लिए अहम संकेत: इजरायली मंत्री

Saturday, Apr 14, 2018 - 03:35 PM (IST)

यरूशलमः इजरायल ने कहा है कि सीरिया पर अमरीकी नेतृत्व में किए गए हमले ईरान, सीरिया और लेबनानी आतंकवादी समूह हिज्बुल्ला के लिए एक अहम संकेत हैं। इजरायल मंत्रिमंडल में अहम स्थान रखने वाले योआव गलांट ने आज एक टवीट् कर कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से लक्ष्मण रेखा पार हो गई है जिसे मानवता की द्वष्टि से कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटिश और फ्रांस की सेनाओं ने कल रात सीरिया पर हवाई हमले किए और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जब तक सीरिया की असद सरकार रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को नहीं रोकती तब तक वह इसी तरह का रूख अपनाने को तैयार है।  गलांट ने कहा कि अमरीकी अगुवाई में किए गए ये हमले बुराई की धुरी वाले देशों -ईरान, सीरिया और आतंकवादी संगठन हिज्बुल्ला के लिए एक अहम संकेत हैं।  इस बीच इजरायल के एक अधिकारी ने कहा कि इन हमलों के बारें में इजरायल को काफी समय पहले सूचना मिल गई थी ।  

Isha

Advertising