अमेरिका के फिलाडेल्फिया में गोलीबोरी, छह पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 11:04 AM (IST)

वाशिंगटन:  अमेरिका में उत्तरी फिलाडेल्फिया के निकेटाउन के पड़ोस में स्थित 3700 15वीं स्ट्रीट पर एक संदिग्ध ने फिलाडेल्फिया पुलिस के छह अधिकारियों को गोली मार दी है। यह घटना अल पासो और डेटन में 24 घंटे के भीतर हुई गोलीबारी की घटनाओं के बाद हुई है। इन घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

PunjabKesari

पुलिस प्रवक्ता एरिक ग्रिप ने बुधवार को बयान जारी करते हुए बताया कि, ‘संदिग्ध गोलीबारी कर रहा है। उसने फिलाडेल्फिया पुलिस के छह अधिकारियों को गोली मार दी है। सभी घायल पुलिस अधिकारियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, वो सब अब खतरे से बाहर हैं। उन्होने बताया कि स्थिति पर नजर रखते हुए अधिकारी हमलावर को आत्समर्पण के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह काम बिना हिंसा के हो जाएगा। मीडिया रिपोट्स के अनुसार क्षेत्र में बंदूकधारी के गोलियां चलाए जाने की आवाजें सुनी गई थी।पुलिस आयुक्त रिचर्ड रोस ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हमलावर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News