फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ने सरेआम की धुनाई, प्लेन से उतरते मारा तमाचा ! Video देख दुनिया हैरान
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:44 PM (IST)

International Desk: वियतनाम की राजधानी हनोई में उस वक्त सब हैरान रह गए जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने प्लेन से उतरते ही चेहरे पर तमाचा मार दिया। ये लम्हा कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों इमैनुएल के चेहरे को हाथ से धकेलती नजर आती हैं। मैक्रों पहले तो पीछे हटते हैं फिर मीडिया और कैमरों को देख चेहरे के भाव बदल कर मुस्कराते हैं और चुपचाप प्लेन के अंदर लौट जाते हैं।
❗️ Macron's wife viciously SMACKS him in face pic.twitter.com/2zSalRFYLu
— RT (@RT_com) May 26, 2025
शुरुआत में फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस वीडियो को AI-जालसाजी बताया। लेकिन बाद में मैक्रों के एक करीबी ने इसे सिर्फ पति-पत्नी की हल्की नोकझोंक कहा। हालांकि वीडियो में दोनों के बीच तनावपूर्ण माहौल साफ नजर आता है। मैक्रों का चेहरा भी फीका और तनावग्रस्त दिखा।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की पत्नी 24 साल बड़ी
- ब्रिगिट और मैक्रों की प्रेम कहानी भी अनोखी है।
- मैक्रों महज 15 साल के थे, जब उन्हें अपनी 39 वर्षीय स्कूल टीचर ब्रिगिट से प्यार हुआ।
- ब्रिगिट उस समय शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थीं।
- परिवार के विरोध के बावजूद, मैक्रों ने 16 की उम्र में प्रपोज कर दिया।
- ब्रिगिट ने तलाक लिया और दोनों ने 2007 में शादी कर ली।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसे "निजी मामला" कह रहे हैं, तो कई इसे "राष्ट्रपति की गरिमा पर सवाल" मान रहे हैं।इस पर अभी कोई आधिकारिक कानूनी प्रक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह घटना फ्रांस के राष्ट्रपति के लिए राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों स्तर पर सवाल खड़े कर रही है।