लापता विमान एमएच-370 की तलाश दौरान मिले 19वीं सदी के जहाजों के टुकड़े

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 01:39 PM (IST)

 सिडनी: मार्च 2014 में लापता हुए  मलेशियन एयरलाइन के विमान एमएच-370 की  दक्षिण सागर में तलाश के दौरान  मिले 2 जहाज के टुकड़ों की पहचान 19वीं सदी के व्यापारिक जहाजों के हिस्सों के रूप में हुई। ये जहाज कोयला ले जाते थे और उनमें से प्रत्येक पर चालक दल के लगभग 30 सदस्य सवार थे।

 एमएच-370 जब लापता हुआ था था तो उस पर 239 लोग सवार थे जिनमें से ज्यादातर लोग चीन से थे।  विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था।उड्डयन इतिहास की सबसे बड़ी खोज के दौरान इलाके में विमान का कोई निशान नहीं मिला था। यह तलाश पिछले वर्ष जनवरी में बंद कर दी गई थी।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस दौरान 3,900 मीटर की गहराई में 2 टुकड़े जरूर मिले थे।वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन म्यूजियम ने तलाशी के दौरान सोनार और वीडियो डेटा का विश्लेषण किया. संग्रहालय के एक अधिकारी रोस एंडरसन ने बताया कि दोनों टुकड़े 19वीं सदी के जहाजों के हैं। इन जहाजों में से एक लकड़ी का और दूसरा लोहे का था।   
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News