नवाज शरीफ को मेडिकल ग्राउंड पर मिली जमानत

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 12:13 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ(69) को कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। बीमारी के चलते शरीफ का प्लेटेलेट काउंट खतरनाक स्तर तक गिर गया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो को सोमवार देर रात को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कार्यालय से लाहौर में सर्विसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्लेटेलेट काउंट अचानक गिर गया था।

 

जस्टिस बकर नजाफी की अध्यक्षता वाली लाहौर हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शाहबाज शरीफ की याचिका पर सुनवाई की जिसमें धन शोधन के एक मामले में एनएबी की हिरासत में बंद उनके बड़े भाई को स्वास्थ्य के आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया गया तथा इसे स्वीकार कर लिया गया। हालांकि, शरीफ को तत्काल रिहा नहीं किया जाएगा क्योंकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अल अजीजिया स्टील मिल मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News