हौसले की उड़ान: विमान से अकेले दुनिया देखने चली ये 29 साल की महिला

Wednesday, May 17, 2017 - 02:08 PM (IST)

मॉन्ट्रियल: जूनून और बुलंद हौसले की बदौलत अफगानिस्तान की महिला पायलट विमान में अकेले उड़ान भरकर दुनिया का चक्कर लगाएगी। शाइस्ता वाइज ने सोमवार को अपनी यात्रा का ट्रांस-अटलांटिक हिस्सा शुरू किया। सोवियत युद्ध के अंतिम दिनों के दौरान अफगानिस्तान में एक शरणार्थी शिविर में जन्मी और फिर 1987 में परिवार के साथ अमरीका आकर बस गई शाइस्ता वाइज (29) सबसे कम उम्र की सर्टीफाइड सिविलियन महिला पायलट है।



शाइस्ता ने फ्लोरिडा में डेटोना बीच से भरी थी उड़ान 
शाइस्ता ने शनिवार को अमरीका के फ्लोरिडा में डेटोना बीच से उड़ान भरी थी और अपने बीचक्राफ्ट बोनान्जा ए-36 विमान में वह लगभग 25,800 किलोमीटर (16,000 मील) का  रूट बनाकर निकली है तथा उसके  रास्ते में 18 मुल्क आएंगे जिनमें स्पेन, मिस्र, भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। उसका सफर इस साल अगस्त में फ्लोरिडा लौटने पर पूरा होगा। इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि हासिल कर चुकी शाइस्ता वाइज अपनी उड़ान के दौरान 30 बार रुकेगी।

Advertising