मलेशिया में कोरोना के 7 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 36 हुई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 11:27 PM (IST)

कुआलालम्पुरः मलेशिया में मंगलवार को कोरोनावायरस के सात नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 36 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बयान जारी कर जानकारी दी कि वायरस से संक्रमित ये सात लोग मलेशियाई नागरिक हैं। इनकी उम्र 40 और 58 वर्ष के बीच है और ये मलेशिया में 26वें संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे। 
PunjabKesari
वायरस से संक्रमित 26वें मलेशियाई व्यक्ति (52) ने जनवरी के मध्य में चीन के शंघाई की यात्रा की थी। उसमें 27 फरवरी को कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके बाद उसी दिन उसने एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। 29 फरवरी को उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। 
PunjabKesari
मंत्रालय के अनुसार सात नए मामलों में, दो लोगों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, एक ने मिस्र और एक ने मलेशियाई राज्य सारवाक की यात्रा की थी जबकि तीन लोगों ने हाल में दूसरे स्थान की यात्रा नहीं की थी। इन सभी का इलाज चल रहा है ओर इनकी हालत स्थित है। सात नए मामलों के साथ मलेशिया में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है जिनमें से 22 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News