ईरान में भूकंप के तेज झटके, घायलों की संख्या 290 हुई

Tuesday, Jul 24, 2018 - 10:53 AM (IST)

दुबई : ईरान में 2 दिनों से जारी तेज भूकंप के झटकों के कारण घायलों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है। सोमवार को दक्षिण-पूर्वी ईरान में 5.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पश्चिमी प्रांत केरमनशाह के गवर्नर हुशांग बाजवंद अनुसार रविवार को ईरान के पश्चिमी क्षेत्र में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ईरान में 2 दिनों के भीतर चौथी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं और घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

गौरलतब है कि 2 दिन पहले देश के दक्षिणी हिस्से में  5.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ईरान की एक समाचार एजेंसी ने इस संबंध में जानकारी दी थी। ‘यूएस जियोलोजिकल सर्वे ’ ने भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई पर था , जिससे नुकसान होने की आशंका बनी हुई थी।  

Isha

Advertising