बीजिंग में महसूस किया गया भूकंप का झटका

Monday, Feb 12, 2018 - 10:08 PM (IST)

बीजिंग: बीजिंग और उसके निकटवर्ती हेबेई प्रांत में सोमवार को 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप से फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र 20 किलोमीटर की गहराई में था।

चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा, ‘‘ भूकंप योंगकिंग काउंटी और उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के लांगफांग शहर में स्थानीय समानुसार शाम 6:31 बजे आया। समाचार समिति शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि झटका बीजिंग के मध्य में महसूस किया गया।

बता दें कि यहां की आबादी दो करोड़ 15 लाख है। इमारतों के हिलने से शैडलेयर और सीजिंग में लगी लाइटें हिलने लगीं। योंगकिंग के एक होटल में काम करने वाले लियांग योंगजिन ने बताया कि भूकंप से उसे कुछ खास महसूस नहीं हुआ। बस कुछ लाइटें हिलने लगीं। 

Advertising

Related News

भूकंप के झटकों से दहले पाकिस्तान-अफगानिस्तान, भारत के कई राज्य भी झटकों से सहमे

कनाडा के प्रशांत तट पर लगे भूकंप के जबरदस्त झटके, रिक्टर स्केल पर रही 6.6 तीव्रता

2024 में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, महसूस की गई सबसे ज्यादा तपिश

कनाडाः ट्रूडो को मॉन्ट्रियल चुनावों में झटका, इस्तीफे का बढ़ा दबाव !

चीन को नया झटका देने की तैयारी में कनाडा, उप प्रधानमंत्री फ्रीलैंड ने दिए संकेत