चीन की धमकियों से डरा पाकिस्तान, देश में चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 11:05 AM (IST)

पेशावरः अशांत बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में आतंकवादी हमले के बाद चीन की धमकी के बाद पाकिस्तान ने देश में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास ने अपने नागरिकों पर रविवार को हुए हमले की पुष्टि की थी, जो ग्वादर में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं पर काम कर रहे एक सैन्य काफिले में यात्रा कर रहे थे।
चीनी दूतावास ने बलूचिस्तान में 23 चीनी इंजीनियरों को ले जा रहे काफिले पर आतंकी हमले की "कड़ी" निंदा करते पाकिस्तान को फटकार भी लगाई थी और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की चेतावनी दी थी। चीन ने पाक से हमले की गहन जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है।
बलूचिस्तान और सिंध पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के सूत्रों ने बताया कि CPEC परियोजना के तहत बलूचिस्तान और देश के अन्य हिस्सों में काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चीनी वाणिज्य दूतावास ने भी आपात योजना को सक्रिय कर दिया है और अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे पाकिस्तान में सतर्क रहें, अपनी सुरक्षा को अपग्रेड करें और आसपास की सुरक्षा स्थिति को लेकर जागरूक रहें ताकि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया था कि उसने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन इसमें चीनी नागरिक के काफिले को निशाना बनाने का उल्लेख नहीं किया गया।
वहीं, चीनी वाणिज्य दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘जब एक चीनी काफिला ग्वादर हवाई अड्डे से बंदरगाह क्षेत्र की ओर जा रहा था तभी अचानक बमबारी और गोलीबारी हुई, लेकिन कोई भी चीनी नागरिक हताहत नहीं हुआ।'' वाणिज्य दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से ‘अपराधियों को कड़ी सजा देने और चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी उपाय करने' के लिए भी कहा।