अमेरिका के अस्पताल में गोलीबारी से सुरक्षाकर्मी की मौत, पुलिस कार्रवाई में हमलावर भी ढेर
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 10:42 AM (IST)

पोर्टलैंडः अमेरिका के ओरेगन के पोर्टलैंड स्थित एक अस्पताल में गोलीबारी से एक सुरक्षाकर्मी की शनिवार को मौत हो गई। वहीं, हमले का संदिग्ध भी एक निकटवर्ती स्थान पर पुलिस की कार्रवाई में मारा गया। पोर्टलैंड पुलिस ब्यूरो ने एक बयान में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सशस्त्र हमलावर ने पोर्टलैंड में ‘लिगेसी गुड सेमेरिटन मेडिकल सेंटर' में गोलीबारी की और इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
सुरक्षाकर्मी को एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बयान के अनुसार, पुलिस ने पोर्टलैंड से करीब 24 किलोमीटर पूर्व ग्रेशम में संदिग्ध के वाहन का पता लगाया, जिसके बाद संदिग्ध और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी मारा गया। इस दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की गई है और पुलिस हमलावर के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बयान में बताया गया है कि मृत सुरक्षाकर्मी की पहचान बॉबी स्मॉलवुड के रूप में की गई है। इसमें कहा गया है कि हमले में एक अस्पताल कर्मी घायल भी हुआ, लेकिन उसकी हालत स्थिर है।