इस जीव को देख साइंटिस्ट भी पड़ गए सोच में!

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया में कई अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। एेसा ही एम मामला ब्राजील के साऊथ-ईस्ट इलाके में सामने आया । दरअसल यहां पेड़ के नीचे एक दो सिर वाला अजीबोगरीब जीव मिला जिसे देख पहले साइंटिस्ट भी हैरत में पड़ गए।
PunjabKesariलेकिन बाद में पता चला कि ये दो सिर वाला जीव चमगादड़ का बच्चा था,जिसकी जन्म के बाद ही मौत हो गई थी। दोनों ही बच्चों का नाल एक साथ जुड़ा हुआ था।एक्स-रे करने के बाद पता चला कि उसमें दोनों के सिर और गर्दन अलग-अलग हैं, जबकि पीठ एक ही है।
PunjabKesariरियो डी जनेर स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी के मार्सले नोगोइरा का मानना है कि इस जुड़वां चमगादड़ की मां ने जन्म से पहले ही पेड़ के नीचे अपना आशियाना बनाया होगा और  जन्म के बाद वो यहां से चली गई होगी। साइंटिस्ट का कहना था कि इस तरह का यह तीसरा मामला है और फिलहाल हम इसके बारे में और खोजबीन कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News