वायु प्रदूषण के कारण ईरान में बंद करने पड़े स्कूल

Sunday, Dec 17, 2017 - 05:08 PM (IST)

तेहरान: वायु प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण ईरान की राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में प्राथमिक स्कूल बंद करने पड़े। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार शाम तेहरान प्रांत के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की। बीते कुछ दिनों से राजधानी के इर्द-गिर्द के इलाकों में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह तेहरान के दक्षिण में पीएम 2.5 का स्तर 185 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया जबकि मध्य में यह आंकड़ा 174 रहा। अधिकारियों ने तेहरान प्रांत में खदानों और सीमेंट कारखानों को बंद करने का आदेश दिया और राजधानी के मध्य में सामान्य यातायात प्रतिबंध लागू किए। 

बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और हृदय संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है। तेहरान सर्दियों के मौसम में हर वर्ष भयावह प्रदूषण की चपेट में आ जाता है। वर्ष 2014 में तेहरान में प्रदूषण के चलते करीब 400 लोगों को हृदय तथा सांस लेने संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
 

Advertising