Starlink Satellite Internet: भारत से पहले भूटान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:17 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_44_26581231900.jpg)
इंटरनेशनल डेस्कः Elon Musk की SpaceX कंपनी द्वारा संचालित Starlink सैटेलाइट इंटरनेट अब भारत के पड़ोसी देश भूटान में उपलब्ध हो गया है। दिसंबर 2024 से भूटान में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो गई थी, और अब Starlink ने आधिकारिक तौर पर भूटान में अपनी इंटरनेट सेवा की उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। इससे भूटान के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग भी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं।
Starlink के प्लान और कीमतें
Starlink ने भूटान में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के तहत दो प्राइमरी प्लान पेश किए हैं, जो यूजर्स को 23 एमबीपीएस से लेकर 100 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करते हैं। पहले प्लान की कीमत करीब 3000 रुपये प्रति माह है, जो उन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है जहां अन्य इंटरनेट सेवाएं नहीं हैं। इसके अलावा, एक दूसरा प्लान है, जिसमें 25 एमबीपीएस से लेकर 110 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। इस प्लान की कीमत लगभग 4200 रुपये प्रति माह रखी गई है। दोनों प्लान्स के साथ अनलिमिटेड डेटा का लाभ भी मिलेगा।
हालांकि, इन सैटेलाइट इंटरनेट प्लान्स की कीमत भारत के अन्य इंटरनेट प्लान्स के मुकाबले अधिक हो सकती है, लेकिन इस सेवा का उद्देश्य उन दूरदराज इलाकों में इंटरनेट सेवा प्रदान करना है, जहां फाइबर इंटरनेट या सेलुलर नेटवर्क की सुविधा नहीं होती।
Starlink की ग्लोबल उपलब्धता और विस्तार
Starlink का सैटेलाइट इंटरनेट सेवा दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में यह 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है, जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, जापान जैसे प्रमुख देशों के साथ-साथ कई अन्य देशों को भी यह सेवा मिल रही है। भूटान अब दक्षिण एशिया का एक ऐसा देश बन गया है, जहां Starlink की सेवा उपलब्ध है, और कंपनी बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में भी अपनी सेवा जल्दी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
भारत में क्यों अटका है Starlink का लॉन्च?
भूटान में Starlink की लॉन्चिंग के बाद भारत में भी इसकी सेवा की मांग बढ़ी है। हालांकि, भारत में यह सेवा अब तक सरकारी मंजूरी का इंतजार कर रही है। भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए Starlink को अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की मंजूरी नहीं दी है। कंपनी ने हालांकि सभी सरकारी शर्तों को पूरा करने का वादा किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भारत में भी इसे लॉन्च किया जाएगा।
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की जरूरत खासकर उन इलाकों में महसूस होती है, जहां ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क की पहुंच नहीं है। इसके बावजूद, भारतीय सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी के लिए सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों से संबंधित कई जटिल मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन मुद्दों का समाधान हो जाएगा, और Starlink भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेगा।