पाक को श्रीलंका का ''तमाचा'', सार्क सम्मेलन में जाने से किया इनकार

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 05:41 PM (IST)

कोलंबो: पाकिस्तान को एक और झटका देते हुए श्रीलंका ने इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने की आज घोषणा की। भारत ने इस सम्मेलन में शामिल होने को लेकर असमर्थता जतायी थी और इसके बाद श्रीलंका पांचवां देश है जिसने आयोजन में शामिल नहीं होने की घोषणा की है। 

विदेश मंत्रालय ने की आतंकवाद की निंदा 
विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा कि श्रीलंका को अफसोस है कि इस्लामाबाद में 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए क्षेत्र में अनुकूल माहौल नहीं है।  बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच के मौजूदा तनाव को कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन इसमें सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की गई है। इसमें क्षेत्र में आतंकवाद के मुद्दे से निर्णायक तरीके से निपनटने पर जोर दिया गया है। 

लोगों की भलाई के लिए शांति आवश्यक तत्व
बयान के अनुसार दक्षिण एशिया के लोगों की भलाई के लिए सार्थक क्षेत्रीय सहयोग की कामयाबी की खातिर शांति और सुरक्षा आवश्यक तत्व हैं। इसके पहले भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान दक्षेस सम्मेलन में शामिल नहीं होने की घोषणा कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News