उ. कोरिया से रिश्ते सुधारना चाहता द.कोरिया, रखा बातचीत का प्रस्ताव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:04 PM (IST)

सियोल: दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ सीमा पर पसरे तनाव को कम करने और साल 1950 के युद्ध में अलग हुए परिवारों को एक-दूसरे से मिलाने के लिए बातचीत का प्रस्ताव दिया है। दक्षिण कोरिया ने 2015 के बाद से पहली बार उत्तर कोरिया के सामने सैन्य वार्ता का प्रस्ताव रखा है। 
PunjabKesari
यह प्रस्ताव इस बात का संकेत है कि दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे-इन उत्तर कोरिया द्वारा इस महीने किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद भी प्योंगयांग के साथ अपने रिश्ते में सुधार लाना चाहते हैं। 

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने बताया कि सीमा पर शत्रुतापूर्ण गतिविधि खत्म करने के तरीके तलाशने के लिए वह सीमाई गांव पनमुंजम में शुक्रवार को वार्ता का प्रस्ताव दे रहे हैं। सियोल के रेड क्रॉस ने बताया कि वह सीमा पर स्थित गांव में 1 अगस्त को वार्ता चाहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News