आखिरी समय में हंगामे के बाद रूटो केन्या के नए राष्ट्रपति घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 12:22 AM (IST)

नैरोबीः केन्या में चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने हंगामे के बीच सोमवार को उपराष्ट्रपति विलियम रुटो को पांच बार के दावेदार रैला ओडिंगा पर विजेता घोषित कर दिया। देश का राष्ट्रपति चुनाव बेहद कांटे का रहा। 
PunjabKesari
अध्यक्ष ने बताया कि रुटो को 71 लाख यानी कुल 50.49 प्रतिशत मत मिले, जबकि ओडिंगा को पिछले मंगलवार को हुए शांतिपूर्ण चुनाव में 69 लाख यानी 48.85 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। हालांकि, परिणाम की घोषणा से ठीक पहले, सात चुनाव आयुक्तों में से चार ने पत्रकारों से कहा कि वह मत-सत्यापन प्रक्रिया के अंतिम चरण की ''अपारदर्शी प्रक्रिया'' का समर्थन नहीं कर सकते। 
PunjabKesari
वाइस चेयर जुलियाना चेरेरा ने जानकारी दिए बिना कहा, ''हम घोषित होने वाले परिणाम का जिम्मा नहीं लेंगे।'' चुनाव आयोग के अध्यक्ष वफुला चेबुकाती द्वारा आधिकारिक परिणामों की घोषणा करने से पहले घोषणा स्थल पर हाथापाई की नौबत आ गयी। पुलिस के माहौल को शांत करने के बीच दो आयुक्त घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News