रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव कल रहेंगे पाकिस्तान की यात्रा पर

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 11:14 PM (IST)

इस्लामाबादः रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिन की सरकारी यात्रा पर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे जिस दौरान वह अपने पाकिस्तान समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के साथ विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग और गहरा बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार लावराव प्रधानमंत्री इमरान खान एवं अन्य शीर्ष नेताओं के साथ भी भेंटवार्ता करेंगे। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ दोनों विदेश मंत्री पाकिस्तान -रूस संबंध के समूचे दायरे की समीक्षा करेंगे तथा विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग और गहरा बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे।'' उसने कहा कि दोनों क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे।

रूस ने हाल ही में अफगान शांति प्रक्रिया में सहयोग पहुंचाने के प्रयास के तौर पर पाकिस्तान, अमेरिका, चीन, तथा अफगानिस्तान सरकार एवं तालिबान के प्रतिनिधियों के सम्मेलन की मेजबानी की थी। पाकिस्तान पहुंचने से पहले लावरोव भारत जायेंगे जहां वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भेंटवार्ता करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News