18 साल की उम्र में दी गई थी सीक्रेट एजेंट की ट्रेनिंग, बताया- ''कैसे पुरुषों को प्यार में फंसाकर उनसे प्रपोज करवाना है''
punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 12:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: एक रूसी महिला ने जासूसी को लेकर सनसनीखेज दावे किए है। इस महिला का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन के शासनकाल में वह जासूसी का काम कर चुकी हैं, इतना ही नहीं काम निकलवाने के लिए पुरूषों को रिझाने की टेकनिक भी सिखाई गई थी।
37 साल की आलिया रोज़ा नाम की यह महिला सोवियत संघ में जन्मी और अब एक पीआर कंपनी की मालकिन हैं। उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में उन्हें सीक्रेट एजेंट की ट्रेनिंग दी गई थी इतना ही नहीं 20 साल की उम्र में ही उन्हें एक मिशन पर भी भेज दिया गया था। उन्हें ड्रग गैंग और मानव तस्करी से जुड़े लोगों को निशाना बनाना था, लेकिन आलिया ने गड़बड़ी कर दी और उन्हें देश छोड़कर निकलना पड़ा।
एक इंटरव्यू में बातचीत ते दौरान आलिया ने बताया कि मुझे मिलिट्री एकेडमी भेजा गया था, जहां मुझे सारी स्पेशल टेकनिक सिखाई गई थी। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे लोगों को सेड्यूस, मैनिपुलेट और अपने काम के लिए मनाना है। अलग-अलग बंदूकों से शूट करना और मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग दी गई।
आलिया ने बताया कि मेरे दादा सेकेंड वर्ल्ड वार के नेशनल हीरो थे उनके नाम का एक स्मारक भी है। अपनी फैमली बैकग्राउंड की वजह से मैंने एकेडमी ज्वाइन की थी। मुझे अपने देश के लोगों को अफगानिस्तान से आए ड्रग्स से बचाने का काम मिला था।
आलिया ने कहा कि हमें स्पेशल एजेंट की ट्रेनिंग दी गई थी और बताया गया था कि कैसे अपने गुड लुक्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकती हैं। आलिया ने बताया कि पुरुषों को कैसे प्यार में फंसाकर उनसे प्रपोज करवाना है, मैं ये सभी महिलाओं को बता सकती हूं।