रूस अपनी सैन्य क्षमता में करता रहेगा इजाफा: पुतिन

Thursday, May 09, 2019 - 06:14 PM (IST)

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि उनका देश अपनी सैन्य क्षमताओं में लगातार इजाफा करता रहेगा और पड़ोसी देशों के साथ आतंकवाद, नवनाजीवाद तथा कट्टरवाद की लड़ाई में भी सहयोग करेगा। पुतिन ने 'द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर रूसी विजय की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर रेड स्क्वायर पर एक सैन्य परेड से पहले अपने संबोधन में कहा,‘हमने अपने सशस्त्र बलों की मारक क्षमताओं में इजाफा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं और यह कदम उन्हें आधुनिक बनाने की दिशा में है। हम देश की सेनाओं की मजबूती तथा उसकी शान को बरकरार रखने के लिए और भी कदम उठाएंगे।'

उन्होेंने कहा कि रूस पड़ोसी देशों के साथ आतंकवाद, नवनाजीवाद और कट्टरवाद से निपटने में सहयोग देने के लिए राजी है क्योंकि इस तरह के घातक विचारों के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोध बहुत ही जरूरी है। पुतिन ने कहा, ‘ हम सभी देशों से आग्रह करते हैं कि वे प्रभावी और समान सुरक्षा प्रणाली का सृजन करने में अपनी साझा जिम्मेदारी में सहयोग दे।'

shukdev

Advertising