Russia-Ukraine War: युद्ध रोकने के लिए पुतिन और जेलेंस्की से बात करेंगे ट्रंप

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:38 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से अलग-अलग बात करेंगे ताकि दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौते को आगे बढ़ाया जा सके। 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं सोमवार को सुबह दस बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात करूंगा।'' उन्होंने कहा कि इस बातचीत का विषय ‘खूनखराबे' को रोकना होगा, जिसमें औसतन हर सप्ताह पांच हजार से ज़्यादा रूसी और यूक्रेनी सैनिक मारे जा रहे हैं और व्यापार। 

ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करेंगे और फिर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ नाटो के विभिन्न सदस्यों से बात करेंगे।'' इस बीच, तुर्की के शहर इस्तांबुल में शुक्रवार को हुई बातचीत में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने एक-एक हजार कैदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई और आगे की बातचीत पर भी सहमत हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News