आतंकवाद को लेकर रूस सख्त, 24 आतंकियों को दी ऐसी खतरनाक सजा
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 06:49 PM (IST)
मोस्कोः आतंकवाद को लेकर रूस ने विनाशक रूप अख्तियार कर लिया है। रूस ने 24 आतंकियों को ऐसी सजा दी है जिसे देखकर दुनिया कांप जाएगी।
रूस ने इराक में ISIS के 24 आतंकियों को मार गिराया है। रूसी मीडिया के अनुसार जवानों ने आतंकियों के शवों को बोटी-बोटी करके कुत्तों को खिला दिया है।
इससे पहले रूस ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बारे में पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है कि पिछले महीने युद्धग्रस्त सीरिया में रात के समय उसकी सेना के हवाई हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया या नहीं।