रूस ने एस्टोनिया के राजदूत को किया निष्कासित

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 04:27 PM (IST)

मास्को:  रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रूस एस्टोनिया के राजदूत को निष्कासित कर रहा है और देश में उसके राजनयिक मिशन का जिम्मा दूतावार प्रभारी संभालेंगे। मंत्रालय ने कहा कि एस्टोनिया के राजदूत मारगस लेद्रे को सात फरवरी तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

 

बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संघ के देश एस्टोनिया के मास्को स्थित दूतावास में देश का राजनयिक प्रतिनिधित्व अब दूतावास प्रभारी करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि ‘‘तालिन में रूसी दूतावास में कर्मचारियों की संख्या को अचानक कम करने के एस्टोनिया के मित्रता विरोधी कदम'' के विरोध में ऐसा किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News