रूस ने क्यूबा पर अमेरिकी प्रतिबंधों को बताया ‘अस्वीकार्य’, कहा- यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 07:50 PM (IST)

International Desk: रूस ने क्यूबा पर अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधात्मक कदमों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन बताया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि संप्रभु और स्वतंत्र देशों के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध “पूरी तरह अस्वीकार्य” हैं। ज़खारोवा ने यह प्रतिक्रिया अमेरिका के उस कार्यकारी आदेश पर दी, जिसमें क्यूबा को तेल बेचने या उपलब्ध कराने वाले देशों पर अमेरिकी बाजार में आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी गई है।

 

उन्होंने कहा कि यह कदम वाशिंगटन की क्यूबा के खिलाफ वर्षों पुरानी “अधिकतम दबाव” नीति का ही हिस्सा है, जिसका उद्देश्य कैरेबियाई देश को आर्थिक रूप से घुटनों पर लाना है। इस बीच, क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज पार्रिला ने कहा कि अमेरिका के इस आदेश के बाद क्यूबा ने “अंतरराष्ट्रीय आपातकाल” की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि अमेरिकी सरकार की यह कार्रवाई एक “असामान्य और असाधारण खतरा” है, जो अमेरिकी “एंटी-क्यूबा नव-फासीवादी दक्षिणपंथ” से पैदा हो रहा है। क्यूबा का कहना है कि यह खतरा न केवल उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति, परमाणु जोखिम और जलवायु संकट के दौर में मानवता के अस्तित्व के लिए भी गंभीर है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को यह कार्यकारी आदेश जारी किया, जिसमें क्यूबा को तेल देने वाले देशों को सीधे आर्थिक दंड की चेतावनी दी गई। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबाम ने भी इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि उनकी सरकार क्यूबा की मदद के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाशेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिकी फैसला क्यूबा में स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य आपूर्ति को प्रभावित कर मानवीय संकट को जन्म दे सकता है। शेनबाम ने मेक्सिको के विदेश मंत्री को अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क कर चिंता जताने के निर्देश भी दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News