रूस का दावा- पिछले 24 घंटों में यूक्रेनी सेना ने गंवाए 340 सैनिक
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 11:08 PM (IST)

मॉस्कोः रूस ने रविवार को दावा किया कि पिछले 24 घंटों में डोनेट्स्क, जापोरिज्जिया के समीप उसके हमलों से यूक्रेनी सेना को अपने 340 सैनिकों को गंवाना पड़ा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डोनेट्स्क में रूसी सेना ने क्रास्नोहोरिव्का, मैरींका शहरों और खिमिक और वेसेले गांवों के पास चार हमलों को विफल कर दिया।
डोनेट्स्क में पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के 305 सैनिकों, दो सशस्त्र वाहनों, सात कारों और एक अमेरिका निर्मित एम 777 आटिर्लरी को नुकसान पहुंचा है, वहीं जापोरिज्जिया दिशा में उसने 35 सैनिक, अमेरिका निर्मित 109 पलाडिन तोपखाना प्रणाली और अन्य लड़ाकू वाहनों को खो दिया है। मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने वेसेले के समीप यूक्रेन के मशीनीकृत हमले को नाकाम करते हुए अपनी सामरिक स्थिति में भी सुधार किया है।
रूसी हवाई हमले में दो लोगों की मौत, तीन घायल
इससे पहले रूसी हवाई हमले में रविवार को यूक्रेन के खेरसोन प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। प्रांत के गवर्नर ने यह जानकारी दी। गवर्नर ऑलेक्जेंडर प्रोकुडिन के अनुसार, रूसी सेना ने बेरीस्लाव शहर पर हमला किया, जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया कि इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए। प्रोकुडिन ने कहा कि एक अन्य हवाई हमले में लवोव गांव में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं, यूक्रेनी ड्रोन से रूस के कुर्स्क शहर में एक प्रशासनिक इमारत पर हमला किया गया, जिससे छत को मामूली रूप से नुकसान हुआ। क्षेत्रीय गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।