युद्धविराम डील पर संकट के बादल ! US विदेश मंत्री ने कहा- हमास का ‘खात्मा जरूरी', ट्रंप प्लान के लिए गाजा खाली करें फिलीस्तीनी

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 02:49 PM (IST)

International Desk:  अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को गाजा पट्टी में इजराइल के युद्ध उद्देश्यों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि हमास को ‘खत्म किया जाना चाहिए' क्योंकि इसने अस्थिर युद्धविराम के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है। रुबियो ने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत में यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, जहां उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी से फिलीस्तीनी आबादी को हटाने और अमेरिकी स्वामित्व के तहत इसे पुनर्विकसित करने के प्रस्ताव  को दोहराया और कहा कि इसके लिए उन्हें अरब नेताओं से प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।


ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान फिर शर्मसार ! पश्चिमी एशियाई देशों ने निकाले  170 पाकिस्तानी, कहा-"दोबारा आए तो..."

नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि गाजा के भविष्य के लिए उनके व ट्रंप के पास एक ‘साझा रणनीति' है। नेतन्याहू ने ट्रंप की बात दोहराते हुए कहा कि अगर हमास सात अक्टूबर 2023 को किये हमले में अपहृत दर्जनों बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो ‘नरक के द्वार खुल जाएंगे'। इजराइल के प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी युद्धविराम के पहले चरण के समाप्त होने से ठीक दो सप्ताह पहले आई है। दूसरे चरण पर हालांकि अब तक बातचीत नहीं हुई है, जिसमें हमास को अधिक फिलीस्तीनी कैदियों के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है। रुबियो ने कहा कि हमास ‘सैन्य या सरकारी बल के रूप में मौजूद नहीं रह सकता'।

ये भी पढ़ेंः- ट्रूडो की विदेश मंत्री को खौफ- कनाडा को तबाह कर रहे ट्रंप ! यूरोप को दी चेतावनी- "अगला नंबर आपका"

रुबियो ने कहा, “जब तक यह (हमास) शासन-प्रशासन के रूप में एक ताकत बनकर खड़ा है तब तक शांति असंभव है। इसे मिटा दिया जाना चाहिए।” इस तरह की भाषा हमास के साथ बातचीत जारी रखने के प्रयासों को जटिल बना सकती है, जो युद्ध में भारी नुकसान उठाने के बावजूद कायम है और गाजा पर इसका नियंत्रण बरकरार है। इस बीच इजराइली सेना ने बताया कि उसने रविवार तड़के दक्षिणी गाजा में उसकी सेना के पास आने वाले लोगों पर हवाई हमला किया। हमास द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी मिस्र की सीमा पर राफा के पास सहायता ट्रकों के प्रवेश को सुरक्षित कर रहे थे। मंत्रालय के मुताबिक, हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।  


ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन आतंकी ढेर ! मोटरसाइकिल सवार ने लश्कर PW चीफ काशिफ को गोलियों से भूना
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News