काठमांडू की सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन; ''नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाओ'' की उठाई मांग
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:41 PM (IST)

Kathmandu: राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) ने मंगलवार को एक विरोध रैली निकाली और राजशाही को बहाल करने तथा नेपाल को हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की मांग की। काठमांडू के बाहरी इलाके बल्खू में आरपीपी अध्यक्ष राजेंद्र लिंग्देन के नेतृत्व में आयोजित रैली में हजारों कार्यकर्ता, नेता और आरपीपी तथा अन्य राजशाही समर्थक शामिल हुए, जिन्होंने पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की तस्वीरें ले रखी थीं।
सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। रैली में ‘‘हालात बदलने के लिए व्यवस्था बदलें'', ‘‘देश को बचाने के लिए राजशाही को बहाल करें'' और ‘‘नेपाल को हिंदू राष्ट्र के रूप में बहाल करें'' के नारे लगाए गए।
लिंग्देन के अलावा, आरपीपी के वरिष्ठ नेता पशुपति शमशेर राणा और प्रकाश चंद्र लोहानी सहित अन्य ने 28 मार्च को राजशाही समर्थक विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए पार्टी नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग की। पिछले महीने हुए हिंसक प्रदर्शनों में एक फोटो पत्रकार सहित दो लोगों की मौत हो गई थी और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे।