फ्लैट में 5 दिन से बंद थी महिला, 2 पालतू पग डॉग्स नोच-नोच कर खा गए मालिकन का शव
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:37 PM (IST)
Intenational news: रोमानिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।।यहां एक महिला की मौत के बाद उसके पालतू डॉग्स ने शव को खा लिया। महिला के फ्लैट में अकेले रहने के कारण उसका शव कई दिन तक पड़ा रहा, और उसके पालतू कुत्तों ने भूख के कारण शव को नोचने शुरू कर दिया। घटना रोमानिया के उत्तर-पश्चिम स्थित तार्गु जिउ में घटित हुई, जहां 34 वर्षीय महिला की अचानक मृत्यु हो गई।
महिला अपने फ्लैट में अकेले रहती थी और उसके पास दो पालतू पग थे। जब महिला के साथ किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया, तो उसके रिश्तेदार चिंतित हो गए और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। अंदर की स्थिति देखकर लोग दंग रह गए, जहां महिला का शव आधा खाया हुआ था और उसके पालतू डॉग्स पास में मौजूद थे। महिला का शव लगभग पांच दिन तक बिना किसी ध्यान के पड़ा रहा। शव को देख कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को गहरा सदमा लगा, और शव का पोस्टमार्टम गोरज फोरेंसिक मेडिसिन में किया गया।
महिला की मृत्यु के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन घटना की जांच जारी है। महिला के पालतू पग एंडा और साशा को पुलिस ने सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। स्थानीय परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों पालतू डॉग्स को आश्रय देने का आदेश जारी किया है। महिला की बहन ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "एक और परी स्वर्ग चली गई। मेरी खूबसूरत बहन एंडा साशा अब हमारे बीच नहीं रही।" परिवार और मित्र इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।