बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:40 AM (IST)

बगदादः इराक की राजधानी बगदाद के बेहद सुरक्षित क्षेत्र ग्रीन जोन व अमेरिकी दूतावास मुश्किल से एक मील दूर रविवार रात को रॉकेट हमले का समाचार है।यह जानकारी इराकी सेना के एक प्रवक्ता ने दी।

इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अचानक हुए इस हमले में किसी की भी जान नहीं गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब क्षेत्र में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। इसी तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने इराक स्थित अपने राजनयिक केंद्रों से गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस आने का आदेश दिया है।

इराक की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या रसूल ने बताया कि कात्युशा रॉकेट एक अज्ञात सिपाही की प्रतिमा के पास गिरा। उन्होंने कहा कि सेना घटना की जांच कर रही है। रॉकेट पूर्वी बगदाद से दागे जाने का अनुमान है। पूर्वी बगदाद ईरान समर्थित शिया लोगों का गढ़ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News