खुलासा : इमरान के विमान में नहीं थी तकनीकी खराबी, नाराज सऊदी क्राऊन प्रिंस ने बुलाया था वापस

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 08:36 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान भले ही संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के मसले को उठाकर अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन वहां की एक पत्रिका ‘फ्राइडे टाइम्स’ का दावा है कि संयुक्त राष्ट्र (यू.एन.) से लौटते वक्त सऊदी क्राऊन प्रिंस ने अपना विमान तक वापस बुला लिया था जिसमें इमरान खान सवार थे। उस वक्त कहा गया था कि तकनीकी खामियों के चलते विमान वापस लौटा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि इमरान की संयुक्त राष्ट्र में स्पीच से गुस्साए सऊदी क्राऊन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने विमान को वापस बुला लिया था।

 

गौरतलब है कि यू.एन. महासभा में शिरकत करने के लिए अमरीका की यात्रा से पहले इमरान खान सऊदी अरब गए थे। सऊदी से इमरान खान कमर्शियल फ्लाइट से ही न्यूयॉर्क जाने वाले थे लेकिन सऊदी प्रिंस ने उन्हें मेहमान के तौर पर अपना विशेष विमान मुहैया कराया था। बाद में वह इसी विमान से यू.एन. के सैशन के बाद पाकिस्तान लौट रहे थे पर इसे बीच रास्ते से वापस ले जाना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News