पाक राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को दी ये सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 03:57 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत से बातचीत के जरिए कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने को कहा है।  इस्लामाबाद में रह रहे राजनयिकों के सम्मान में आयोजित इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि युद्ध, धार्मिक, नस्लीय और भाषाई पूर्वाग्रह के अलावा वरिष्ठता की भावना विश्व को असामान्य स्तर पर ले आया है।

उनके कार्यालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन (human rights violations) पर ध्यान देने को कहा और भारत से कश्मीर सहित सभी गतिरोध वाले मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News