दुनिया के 47 फीसदी लोगों का मानना कि अगले दशक में हो सकता है परमाणु हथियारों का इस्तेमाल: रेड क्रॉस

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 11:25 AM (IST)

जिनेवा: रैड क्रॉस द्वारा गुरुवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के आधे से अधिक लोगों को भय है कि अगले दशक में दुनिया के किसी न किसी कोने में परमाणु हमले हो सकते हैं।  जिनेवा से कार्यरत रैड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष पीटा मौरर ने कहा, ‘‘सर्वेक्षण में शामिल 20 से 35 साल के युद्धग्रस्त अफगानिस्तान और सीरिया के साथ-साथ शांतिपूर्ण फ्रांस और ब्रिटेन सहित 16 देशों के रहने वाले 16,000 युवाओं में से 47 प्रतिशत का विश्वास है कि उनके जीवनकाल में ही प्रलयकारी तृतीय विश्वयुद्ध हो सकता है। 


जब सर्वेक्षण में शामिल लोगों से फोन व प्रत्यक्ष साक्षात्कार पूछा गया कि उनके विचार से दुनिया में अगले 10 साल में कहीं सैन्य संघर्ष होने पर परमाणु हमले की कितनी आशंका है? इसके जवाब में करीब 54 प्रतिशत ने कहा कि वे मानते हैं कि इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि 41 प्रतिशत ने कहा कि ‘हां’ कुछ परिस्थितियों में ऐसा करना गलत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News