बोनलैस चिकन विंग्स मीट के नाम पर बिका चूहे का मांस

Thursday, Apr 06, 2017 - 09:59 AM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ.डी.ए.) इस बात को लेकर चिंतित है कि बोनलैस चिकन विंग्स के रूप में लगभग 1 मिलियन पाऊंड चूहों का मांस अमरीका के रैस्टोरैंट और स्टोर में बेचा गया था। एफ.डी.ए. इंस्पैक्टर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सान फ्रांसिस्को के पोर्ट पर चीन से आए  विभिन्न अवैध कंटेनरों को पकड़े जाने के बाद उक्त जानकारी प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि चूहों के मांस को अमरीका के अलग-अलग मीट प्रोसैसिंग प्लांट में भेजा गया था, जहां से वह चिकन के रूप में बेचा गया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बोनलैस चिकन विंग्स के रूप में चूहे का मीट बिका हो, इससे पहले 2016 में भी खबरें आई थीं कि अमरीका के रैस्टोरैंट में लोगों को यह परोसा जा रहा है लेकिन तब इसे झूठी अफवाह करार दिया गया था। तब भी एफ.डी.ए. ने इसकी जांच की थी लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे।

Advertising