अमेरिका के जंगल में मिला अजीबोगरीब सांप, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Saturday, Sep 07, 2019 - 10:13 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका के जंगल में एक अजीबोगरीब सांप देखकर एक शख्स के होश उड़ गए। न्यूजर्सी में पर्यावरण सलाहकार को जगंल में घूमते एक दो मुंह वाला सांप मिला जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सांप को दो लोगों ने पकड़ा था जो बर्लिंगटन काउंटी में हर्पेटोलॉजिकल एसोसिएट्स के लिए काम करते हैं।

अब इस सांप का नाम डेव रखा गया है क्योंकि इसी नाम के शख्स ने इस सांप को पकड़ा था। इसलिए इस सांप का नाम डबल डेव रखा है। ये दिखने में बड़ा ही अजीबोगरीब है। इस सांप के दो सिर, चार आंख और दो जुबना है . लेकिन बॉडी एक है। सांप को ढूंढने वालों में से एक पर्यावरण सलाहकार डेव शेंडलर ने कहा- 'सांप के लिए जंगल में जीना काफी मुश्किल है।'

डेव शेंडलर ने बताया कि दो सिर होने के कारण सांप काफी धीरे चलते हैं। जानवर उनका आसानी से शिकार बना सकते हैं।ये 8 से 10 इंच लंबा सांप है। इस सांप को रखने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी होगी जिसके बाद ही इस पर स्टडी हो पाएगी।

Tanuja

Advertising