पाकिस्तानी मंत्री ने किया इस मुद्दे पर राहील शरीफ का बचाव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 06:17 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल(सेवानिवृत्त)राहील शरीफ को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले 39 इस्लामी देशों के सैन्य गठजोड़ का प्रमुख नियुक्त किए जाने का बचाव करते हुए आसिफ ने कहा है कि यह प्रशासनिक फैसला है और इसका यमन में संघर्ष से कोई लेनादेना नहीं है।  


रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सरकार ने बहुत विचार-विमर्श करने के बाद राहील को सैन्य गठबंधन की कमान संभालने के लिए आगे बढ़ने की इजाजत देने का फैसला किया है। आसिफ ने कहा,‘‘उन्होंने (सऊदी अरब ने)हमारी सरकार को इस संदर्भ में छह सप्ताह पहले पत्र लिखा था जिसके बाद सरकार ने आंतरिक रूप से मामले पर चर्चा की और इस सप्ताह अपनी लिखित सहमति भेजी।’’आसिफ ने इस नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि यह प्रशासनिक फैसला है और इसका यमन में संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News