महारानी एलिजाबेथ ने नियुक्त की ''फुटवुमन'', करेगी ये काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 11:18 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने एक 'फुटवुमन' नियुक्त की है,सुनने में ये बात थोड़ी अजीब जरूर लगेगी लेकिन ये सच है। इस 'फुटवुमन' का काम महारानी के नए जूतों को पहनकर बकिंघम पैलेस के कॉरिडोर में घूमना है।


दरअसल महारानी को नए जूतों से होने वाली समस्या से दूर रखने के लिए फुटवुमन की नियुक्ति की गई है। महारानी के एक दशक से वार्डरोब डिजाइन करने वाले रॉयल ड्रेस-मेकर स्टीवर्ट पार्विन ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'महारानी के फुटवेयर को बेहद आरामदायक होना जरूरी है क्योंकि महारानी कभी भी यह नहीं कह सकती कि मैं असहज हूं और अब चल नहीं सकती।' नए फुटवेयर के एक बार सहज होने पर ही महारानी उन्हें पहनेंगी। 


बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय आमतौर पर कम हील वाले काले रंग के जूते पहनती हैं। इसे खासतौर पर शूमेकर "एनल्लो एंड डेविड" द्वारा डिजाइन किया जाता है। इसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News