ब्रिटिश शाही घराने  में पहले अश्वेत व्यक्ति की नियुक्ति

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 11:16 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शाही घराने के कामकाज में सहयोग के लिए वरिष्ठ कर्मचारी के पद पर पहले अश्वेत व्यक्ति की नियुक्ति की है।घाना में पैदा हुए मेजर कोफी तूमासी-अंकाराह इस महत्वपूर्ण भूमिका को संभालने जा रहे हैं।

माचार द संडे टाइम्स के अनुसार अफगानिस्तान के युद्ध में हिस्सा ले चुके 38 वर्षीय कोफी शाही परिवार से जुड़े कामकाज में भूमिका निभाने वाले पहले अश्वेत कर्मचारी होंगे। आपको बता दें कि वह 1982 में अपने माता-पिता के साथ घाना से ब्रिटेन पहुंचे थे और बाद में लंदन क्वीन मैरी विश्वविद्यालय और रॉयल मिल्रिटी एकैडमी से पढ़ाई की। फिर वह सेना में शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News