तुर्की के राष्‍ट्रपति ने पुतिन से लिया करारा बदला, कुछ इस तरह की बेइज्‍जती ! 2 करोड़ से अधिक बार देखा गया वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 04:26 PM (IST)

तेहरान: तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से व‍िदेशी सरजमीं पर ऐसा बदला लिया कि वो जिंदगी भर याद रखेंगे ।  दरअसल, रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने साल 2020 में अपने देश में एर्दोगान को 2 मिनट तक मिलने का इंतजार करवाकर उन्‍हें दुनियाभर में अपमानित किया था। अब यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसे रूसी राष्‍ट्रपति को भी  ईरान की यात्रा पर पहुंचे एर्दोगान ने सैकड़ों कैमरों के बीच 50 सेकंड तक इंतजार करवाया। इस दौरान पुतिन बहुत थके-थके से नजर आए। पुतिन के इंतजार का यह वीडियो सोशल मीडिया में करीब दो करोड़ बार देखा जा चुका है।

 

 अहम बात यह है कि पुतिन के अपमान के इस वीडियो को तुर्की की न्‍यूज एजेंसी ने जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही नेताओं को तेहरान में मंगलवार को मिलना था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि रूसी राष्‍ट्रपति एर्दोगन का इंतजार करते समय बेहद थके हुए नजर आ रहे हैं। एर्दोगन ने यह पलटवार ऐसे समय पर किया है जब रूस यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसा हुआ है।

PunjabKesari

यही नहीं तुर्की के ड्रोन यूक्रेन की तरफ से रूस की सेना में तबाही मचा रहे हैं। इससे रूस की वैश्विक छवि बहुत गिरी हुई है और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से उसके अर्थव्‍यवस्‍था की हालत खराब है। तुर्की ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्‍यस्‍थता की कोशिश की थी लेकिन पुतिन और जेलेंस्‍की दोनों ही इसके लिए तैयार नहीं हुए थे। पुतिन के इंतजार करवाने के वीडियो में वह हिलते हुए और अपने कंधों को उचकाते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

वीडियो में उनकी बेचैनी साफ झलक रही है। इसके बाद एर्दोगन कमरे में आते हैं और पुतिन उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं। इससे पहले साल 2020 में एर्दोगान को पुतिन ने कम से कम दो मिनट तक इंतजार करवाया था।एर्दोगन के इंतजार का यह वीडियो वायरल हो गया था। साल 2020 में वायरल हुए वीडियो में भी एर्दोगान उसी तरह से थके हुए नजर आ रहे थे जैसे अभी पुतिन दिखाई दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News